दिव्यांगों को सशक्त बनाने का लक्ष्य -रीता जोशी
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा ब्लाक परिसर में शुक्रवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज द्वारा आयोजित समारोह के बीच मुख्य अतिथि सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने 40 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल और 8 को साइकिल वितरित की। उन्होंने कहा कि जो दिव्यांग ट्राईसाइकिल से वंचित रह गए हैं उन्हें जल्द ही इसका लाभ दिलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना है। इसके लिए सरकार लगातार दिव्यांगजनों के हित में कार्य कर रही है।
दिव्यांगजनों के लिए मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की जरूरत थी और इसे शासन ने पूरा किया है। दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध होने से अब वे बिना किसी कष्ट से अपना सफर कर सकेंगे। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं और ब्लाक स्तर पर उनका लाभ दिव्यांगों को मिल रहा है।प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।इसके पूर्व ब्लाक प्रमुख ने सांसद को बुके देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मेजा श्रीमती गायत्री मिश्रा और संचालन प्रधान संघ के जिला प्रभारी अनिल शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी मेजा विनोद कुमार पांडेय,जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी नंद किशोर याज्ञिक,सहायक विकास अधिकारी(समाज) शुशांतु पांडेय,पूर्व विधायक आनंद पांडे उर्फ कलेक्टर पाण्डेय,पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजा प्रेमशंकर शुक्ला मुन्नन , भाजपा नेता राजू शुक्ला, आशीष मिश्रा,नमामि गंगे के जिला संयोजक अमरेश तिवारी,बाबा ओझा, नेहा केसरी,मंडल अध्यक्ष श्याम राज यादव,मंडल अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला,शमी शुक्ला,जिला मंत्री विक्रमादित्य मौर्य, तपस्वी तिवारी, मंडल अध्यक्ष मेजा कामेश्वर पटेल,जिला कार्यसमिति सदस्य रूपनारायण मिश्र,संजय तिवारी, राजेश द्विवेदी,रंजय मिश्रा, बुलबुल तिवारी, शेषमणि शुक्ला,जयशंकर पांडेय,हिमांशु शुक्ला समेत दिव्यांजन मौजूद रहे।