लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। विकासखण्ड जसरा के चिल्ला गौहानी प्राथमिक विद्यालय में पुरा छात्र सम्मेलन एवम् सम्मान समारोह तथा नव प्रवेशी छात्रों का सम्मान समारोह बड़े धूम धाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवम् सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान चिल्ला शिवमोहन सिंह पटेल रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापिका पूनम तिवारी ने किया एवम् संचालन बबिता वर्मा, नीरू सिंह एवम् सरस्वती मिश्रा, ने किया। पूर्व प्रवक्ता मथुरा प्रसाद पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में शिक्षा के महत्व को बताया, उन्होंने कहा कि शिक्षा एक सतत् प्रक्रिया है जो जीवन पर्यन्त चलती है, बाल्यकाल में शिक्षा का महत्व इसलिए बढ़ जाता है कि इसी अवस्था में बौद्धिक विकास ज्यादा होता है इसलिए सभी को शिक्षा उन्नमुखी होना चाहिए। पूर्व जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष कन्हैया लाल मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चिल्ला में ऐसा कार्यक्रम हुआ, जो हमारी जानकारी में आज तक नहीं हुआ। यहा शिक्षा व्यवस्था किसी कॉन्वेंट स्कूल से बेहतर है। और इसके लिए विद्यालय स्टॉफ बधाई के पात्र हैं।
विद्यालय बच्चों द्वारा बिहू नृत्य के साथ कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा ने सराहना करते हुए कहा कि यहां का स्टॉफ नृत्य कला एवम् गायन क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। यह शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन है, जो भविष्य निर्माण में महती भूमिका निभाएगा। वहीं पुरा छात्र, प्रवक्ता आकाश यादव, प्रवक्ता आरती यादव, प्रवक्ता नीतू यादव ने संयुक्त रूप से विद्यालय प्रबंधन की भूरि भूरि प्रशंसा किया और कहा कि ये हमारे गांव का एवम् हम सब का सौभाग्य है कि वर्तमान में इस तरह के शिक्षक मिले है।
अध्यापिका बबिता वर्मा ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से स्मार्ट क्लास शुरु कराने का आग्रह किया। उहोंने कहा कि स्मार्ट क्लास से बच्चों व्यक्तित्व में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया जा सकता है। इस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा ने आशस्वस्थ किया कि जल्द ही इसकी व्यवस्था की जाएगी।
इस कार्यक्रम में एस आर जी सुनील तिवारी, ए आर पी गिरीश चन्द्र, प्रमोद मिश्रा, महेंद्र सिंह, जगनमोहन यादव, सुनीता वर्मा, सन्तोष मिश्रा, भारतेंद्र त्रिपाठी, श्यामाकांत, मयंक तिवारी, राम बहोर यादव, माता बदल मिश्रा, आलोक सिंह बघेल, विवेक सिंह, सुधांशु मिश्रा, रावेंद्र तिवारी आदि कई लोग मौजूद रहे।