मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
माह के द्वितीय शनिवार को सीओ मेजा विमल किशोर मिश्र की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। पुलिस- प्रशासनिक अफसरों ने शिकायतों से रूबरू होते हुए मामले को सुनकर निस्तारण करने के निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान सर्वाधिक जमीन से संबंधित मामले पहुंचे। अधिकारियों ने मातहतों को प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।इस मौके पर नायब तहसीलदार मेजा राजेंद्र सिंह,प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र,सभी चौकियों के प्रभारी समेत क्षेत्र के लेखपाल और राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।