मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के सिरसा स्थित राम प्रताप इंटर कॉलेज में छात्रवृत्ति परीक्षा में सात छात्रों का चयन हुआ है। जिससे कालेज के शिक्षकों व छात्रों के परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है।
राम प्रताप इंटर कॉलेज सिरसा के प्रधानाचार्य डॉ शिवप्रकाश पाठक ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा-2022 में राम प्रताप इंटर कॉलेज सिरसा प्रयागराज से कुल सात विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इन बच्चों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिया जाएगा। परीक्षा में विधालय के छात्र चित्रांशु यादव (8वीं) शनि सोनकर (28वीं), अनुभव प्रजापति (31वीं), शिव कुमार सोनकर (37वीं), शिवेंद्र कुमार सोनकर (38वीं), अवनीश कुमार (40वीं) व प्रियांशु (40वीं) रैंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्रधानाचार्य डॉ शिव प्रकाश पाठक ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों व अभिभावकों को भी बधाई दी है।