Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बाइक पर छः सवारियां बैठाना बना दुर्घटना का सबब, ट्रक की टक्कर से तीन की मौत, तीन घायल

SV News

कौशांबी (राजेश सिंह)। कोखराज कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक पर छह सवारियां बैठाना दुर्घटना का सबब बन गया। ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। इसी प्रकार सिराथू में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई।

SV News

कोखराज कोतवाली के सिगुरी गांव निवासी शिवकुमार (32) ईंट-भट्ठा पर मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। सोमवार को वह अपनी पत्नी अनीता (30), बेटी शिवानी (7), सुहानी (3), बेटा अनमोल (06 माह) व साढ़ू की बेटी अंजली (12) पुत्री हनुमान निवासी टिकरा (चाकवन) को एक ही बाइक पर बैठाकर शक्ति पीठ शीतला धाम कड़ा गया था।
मां के दरबार में बेटे अनमोल का मुंडन कराने के बाद सभी लोग वापस घर आ रहे थे। रास्ते में शाम पांच बजे कशिया गांव के पास नेशनल हाईवे पर कानपुर की तरफ से आए ट्रक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े। शिवकुमार, उसकी बेटी सुहानी और साढ़ू की बेटी अंजली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, अनीता, बेटी शिवानी व अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गए।

SV News

इसी प्रकार सैनी कोतवाली क्षेत्र में बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों समेत तीन की मौत हो गई। गरई निवासी रामराज (30) व उसके साढ़ू की पत्नी-बच्चों को रविवार की रात ट्रेन से दिल्ली जाना था। शाम को वह अपनी पत्नी मनीषा को घर से लेकर ससुराल चतुरीपुर पहुंचा। यहां पत्नी को छोड़ने के बाद साढ़ू की बेटी पायल (16) व माही (7) को लेकर रेलवे स्टेशन सिराथू आ रहा था।
कांशीराम कॉलोनी के पास नहर रोड पर कड़ाधाम निवासी हंसराज पटेल (22) की बाइक से रामराज की बाइक भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां रामराज और हंसराज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, सोमवार की देर शाम एसआरएन प्रयागराज में माही ने भी दम तोड़ दिया, जबकि पायल का इलाज चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad