लखनऊ (राजेश सिंह)। सफीपुर से भाजपा विधायक बम्बा लाल दिवाकर को जान से मारने की धमकी देने वाले आनंद मिश्रा ने बुधवार दोपहर मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया। आनंद को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आनंद ने 21 अप्रैल को एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा के सीयूजी नंबर फोन कर कहा था कि जुलाई के अंत तक विधायक की गोली मार कर हत्या कर दूंगा बचा सकते हो तो बचा लो।
इस मामले में माखी थाने में आनंद मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस तलाश में दबिश दे रही थी। बुधवार दोपहर आनंद मिश्रा पांच कालीदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंचा। उसने सुरक्षा कर्मियों के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आनंद को जलता देख पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन पानी और कंबल डलाकर आग पर काबू पाया। आनंद को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालता नाजुक बताई जा रही है। एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर गौतमपल्ली पहुंचे आनंद मिश्रा से बात कर उन्नाव पुलिस को सूचना दी।
एसीपी ने बताया कि आनंद मिश्रा माखी के रनागढ़ी का रहने वाला है। उसके खिलाफ माखी थाने में विधायक को जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आनंद ने फेसबुक और इंटरनेट मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी धमकी की बात पोस्ट की थी। वहीं, आनंद ने उन्नाव पुलिस और विधायक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। हालांकि उसने अबतक यह जानकारी नहीं दी कि उसे किस तरह से विधायक और पुलिस परेशान कर रही थी।
वहीं, सीओ सफीपुर ऋिषीकांत शुक्ला ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि वर्ष 2021 में आनंद मिश्रा का एक्सीडेंट हुआ था। उस मामले में विधायक से मदद मांगी थी। इसके अलावा एक मारपीट हुई थी जिसमें विधायक पर दूसरे पक्ष का साथ देने की बात कही है। आनंद के परिवारजन से संपर्क किया जा रहा है। जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।