Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ट्रॉली में फंसी बाइक को पांच किलोमीटर तक लेकर भागा ट्रैक्टर चालक, बाल-बाल बचा सवार

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर जिगना थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह आश्चर्यजनक घटना घटी। ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर मे बाइक चालक की बाइक ट्रैक्टर की ट्राली के चक्के मे फंस गई। बाइक चालक तो दूर गिर पड़ा पर ट्रैक्टर के पहिये पर फंसी बाइक पांच किलोमीटर तक घिसटती रही। बाइक सवार को मामूली चोट आई है। सूचना पर पुलिस ने पीछा करके ट्रैक्टर को एक गांव से पकड़ कर जिगना थाने लाई।आठ किलोमीटर की इस यात्रा के बाद भी बाइक ट्राली और चक्के की बीच फंसी रही। 
विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर (तुर्कान )के मुहम्मद सैफ (24)पुत्र उमर अली प्रयागराज से बाइक से बृहस्पतिवार की भोर घर वापस आ रहा था। मोहनपुर के पास जिगना की तरफ से आ रही खाली ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने लगा। तभी सामने आ रही ट्रक से बचने के लिए बांए तरफ आया और ट्रैक्टर ट्राली के चक्के मे उसकी बाइक फंस गई। बाइक चालक मुहम्मद सैफ दूर जा गिरा। बाइक चालक को गिरा देख ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर मोड़ा और पाली की तरफ भागा। इस बीच उसकी बाइक ट्रॉली में फंस चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने पीछा करके पाली गांव के पास बसकडी से ट्रैक्टर ट्राली जिसमे बाइक फ़सी थी जिगना थाने लाई । ट्राली के चक्के में फंसी बाइक को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे। लोग इसे आश्चर्य से देख रहे थे । बाइक चालक की ओर से ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने, बाइक क्षतिग्रस्त होने तथा चोट लगने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई भेज कर इलाज कराया। चिकित्सक मनोज वर्मा ने बताया कि बाइक सवार को हल्की फुल्की चोट है। मुहम्मद सैफ हेलमेट लगाया था जिससे मामूली चोटे आई है ।थानाध्यक्ष निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि घटना रिपोर्ट दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad