मिर्जापुर (राजेश सिंह)। सुविधा शुल्क मांगने का वीडियो वायरल होने पर तहसील के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को शनिवार को निलंबित कर दिया गया। कर्मचारियों पर कार्रवाई होने से तहसीलकर्मियों में खलबली मच गई।
जमीन भूमिधरी करने के नाम पर गढ़वा गांव के पट्टेदार से सुविधा शुल्क की मांग की जा रही थी। जिसका वीडियो वायरल हो गया। इसी तरह लेखपाल द्वारा दो हजार रुपये गिनने का वीडियो वायरल हुआ था। उपजिलाधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने मामले कि जांच के बाद राजस्व निरीक्षक धर्मराज पाल व हल्का लेखपाल अवनीश पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। तहसीलदार फूलचंद्र यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर दोनों कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।