मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा पुलिस द्वारा अपहरण के मुकदमे में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि शनिवार को मुख़बिर की सूचना पर मेजा में पंजीकृत मु0अ0सं0 136/23 धारा 363/366ए भादवि में वांछित अभियुक्त नीरज पटेल पुत्र स्व0 अवधेश पटेल नि0 मझिली भसुन्दर को मेजा रोड तिराहे से गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि उ0नि0 गोविन्द राम,उ0नि0 अरुण सिंह,
हे0का0 सत्य किरण राय की टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया और नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।