मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के लखनपुर गांव के समीप कार की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने युवक को नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मेजा थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी रोहित तिवारी पुत्र शिवमोहन तिवारी गांव के समीप ही पेट्रोल पंप के समीप प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर सड़क पार कर रहा था कि सामने से आ रही कार की चपेट मे आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।