Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सम्पूर्ण समाधान दिवस मेजा में 193 शिकायतें मिली

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

अप्रैल माह के प्रथम शनिवार को मेजा तहसील में एसडीएम मेजा विनोद कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 193 शिकायतें आईं। इनमें से राजस्व विभाग के 76,पुलिस विभाग के 42,विकास के 32,समाज कल्याण के 7 और अन्य विभाग के 36 शिकायतें रही।सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।शिकायतों के क्रम में आखरी शाहपुर से सूर्यनारायण व बसंतिया ने शिकायत की कि उन्हें उन्हें जिंदा रहते हुए भी मृतक दिखाया गया है।इसौता निवासी किरण देवी पत्नी बालचंद्र ने विगत 6 माह से राशन कार्ड बनवाने के लिए आपूर्ति विभाग का चक्कर लगा रही है,लेकिन राशन नहीं बन पा रहा है।मांडा निवासी कपूर चंद ने बिजली बिल में अनियमितता को लेकर शिकायत दर्ज कराया।जागेपुर निवासी सुशीला देवी पत्नी संगमलाल ने आरोपित किया है की गांव के ही उसकी बोई हुई फसल को दबंगों ने काट लिया।कार्रवाई की मांग की। विषहिजन निवासी हनुमान पुत्र राम मनोरथ ने उसकी जमी में जबरन निर्माण कर रहे है।उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा रोक जाने के बाद भी निर्माण कार्य जारी है। धराव कुलंदन निवासी कमलेश कुमार पुत्र स्व0वैद्यनाथ आवास कालोनी में धांधली किए जाने का आरोप लगाया।उसका कहना है कि गांव में एक ही नाम के दो व्यक्ति है जिसमें कालोनी के लिए पात्रता के आधार पर उसका आया था,लेकिन एक जी नाम का फायदा उठाकर प्रधान व सचिव की मिली भगत से सुविधा शुल्क लेकर अपात्र व्यक्ति को दे दिया गया। बारा दशरथ पुर निवासी गीता देवी पत्नी रामश्रिंगार ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को रोकने के लिए शिकायत की।बसहरा निवासी गूंजा देवी पुत्री बनरसीलाल ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई कि उसके गांव का एक व्यक्ति उसके ससुराल जाकर उसे छेड़ता था,जिसके चलते ससुराल वाले उसे छोड़ दिए।वह उसके मायके में भी गलत हरकत कर रहा है।शिकायत के बाद भी पुलिस रिपोर्ट  दर्ज कर रही है।सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी ने संबंधित मामलों के अधिकारियों को एक सप्ताह में सभी मामलों को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया है।इस मौके पर तहसीलदार मेजा डॉक्टर विशाल शर्मा,आपूर्ति निरीक्षक श्याम मोहन सहित मेजा,मांडा व उरुवा ब्लाक के कर्मचारी,मेजा,मांडा व खीरी थाने से संबंधित पुलिस तथा सभी विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad