मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एण्ड कालेज में चल रहे दस दिवसीय समर कैंप का आज समापन हुआ। समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन सुशील मिश्रा ने कहा कि आज के दौर में बच्चों पर पढाई लिखाई का अत्यधिक दबाव बना रहता है। ऐसे में समर कैंप के माध्यम से खेल-खेल में मासूम बच्चों को पढ़ाई के रूप में अन्य प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का चतुर्मुखी विकास होता है।
खेल खेल से कई प्रकार की शिक्षा प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा दिया जाता है। विद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर स्वतंत्र मिश्रा ने कहा कि हमारा ध्येय एवं संकल्प बच्चों को हर तरह की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षित लोगों को बुलाकर अपने समर कैंप में उनका क्लास कराकर बच्चों को प्रशिक्षित कराते है। जिससे बच्चों को एक नई प्रकार की अनुभूति हो। समर कैंप मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में ब्लू एण्ड ग्रीन हाउस संयुक्त रुप से विजेता रही, जिसमें मैन ऑफ द मैच युवराज सिंह, मैन ऑफ द सिरीज प्रतीक यादव तथा समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सृजन,अंकुर सिंह, सत्यम सिंह, रिषी प्रजापति, प्रशांत, रियंका शर्मा,आकांक्षा, प्रिंसी, सरोज सिंह, सुधा शरूद दीपिका, हमांशु आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन जुबी जुबेरिया ने किया। इस मौके पर सभी प्रशिक्षित शिक्षक मौजूद रहे।