मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सोमवार शाम को एक बार फिर अचानक बिन मौसम बारिश होने से सहालग मे खलल पड़ गया। गौरतलब हो कि रविवार शाम को भी कहीं जमकर तो कहीं हल्की फुल्की बारिश हुई थी। जिससे लोगों के यहां मांगलिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हुआ था। दुसरे दिन सोमवार को भी शाम साढ़े पांच बजे से ही जमकर बारिश होने से एक बार फिर सहालग मे खलल पड़ गया।
पिछले दो दिनों से सांझ होते ही बरसात होने से लग्न बारात प्रभावित हो रही है। खेतों में लगे पंडाल उखड़ रहे हैं। मेजा तहसील क्षेत्र मे कई स्थानों पर तिलकोत्सव कार्यक्रम के पश्चात भोजन के दौरान हुई जमकर बारिश व तेज हवाओं के चलने से कहीं-कहीं टेंट पंडाल उखड़ गए। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। देखा जाए तो शनिवार से ही दिनभर चमकीली धूप के पश्चात शाम होते ही हो रही बारिश से मांगलिक कार्यक्रम वाले घरों में परेशानी हुई।