मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित मृतका महिला की सास व पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार, दरोगा गौरव यादव, हेड कांस्टेबल केन्द्र प्रकाश यादव व महिला कांस्टेबल वंदना कुशवाहा ने दहेज हत्या में वांछित आरोपी कमला देवी (सास) पत्नी स्व. बब्बू उर्फ राजेश केसरी व अनिल केसरी (पति) पुत्र स्व. बब्बू उर्फ राजेश केसरी निवासी रामनगर थाना मेजा को रामनगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत रामनगर निवासी अनिल केसरी की 27 वर्षीय पत्नी आकांक्षा केसरी की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर मायके पक्ष से विवाहिता के पिता विनय कुमार केसरी निवासी भारतगंज ने रविवार को सिरसा चौकी पहुंच कर बेटी की मौत पर हत्या की आशंका जताते हुए ससुरालियों के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं मेजा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।