मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सोमवार शाम 4 बजे इलाहाबाद की सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी का आगमन सिरसा बाजार में होगा।
उक्त जानकारी सभासद प्रत्याशी ज्योति सुशील केसरी ने देते हुए बताया कि नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत अध्यक्ष पद व सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में पड़ाव चौराहे पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी। सुशील केसरी ने सिरसा नगर के सभी गणमान्य लोगों से अपील किया है कि वे समय पर पहुंच कर जनसभा को सफल बनाएं।