प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर क्षेत्र के बनकट गांव का रहने वाला दीपक अपनी नानी को सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह के दर्शन कराने के पश्चात एक अन्य महिला को बाइक पर बैठाकर सराय लाल खातून उर्फ शिवगढ़ अपने मामा के घर लौट रहा था। इस दौरान वह डीहा गांव के निकट हंडिया कोखराज हाईवे के टोल बूथ के निकट पहुंचा तभी उसकी बाइक में पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दीपक और उसकी नानी गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि दूसरी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा।
बनकट गांव के रहने वाले दीपक रविवार को सराय लाल खर्तून उर्फ शिवगढ़ अपने मामा राजेंद्र के यहां आया था। 17 मई को राजेंद्र की पुत्री का विवाह होना है। जिसके लिए रविवार को राजेंद्र की पत्नी संपत्ति देवी तथा परिवार की संतलाल की पत्नी देवगलही (60) को दीपक मोटरसाइकिल पर बैठाकर सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह दर्शन कराने गया था। दर्शन कराने के पश्चात वह दोपहर बाद सराय लाल खातून उर्फ शिवगढ़ अपने मामा के यहां लौट रहा था।
इस दौरान वह डीहा गांव के निकट हंडिया कोखराज बाईपास के टोल बूथ के निकट पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दीपक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दीपक और उसकी नानी संपत्ति देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। साथ बाइक पर बैठी देवगलही (60) वर्ष मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दीपक और उसकी नानी संपत्ति देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव भेजा। जबकि, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका देवगलही का पति संतलाल फेरी लगाकर नमक बेचकर जीविकोपार्जन करता है।