Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: कूलर में नशीली दवा डालकर परिजनों को बेहोश कर आठ लाख की चोरी

SV News

राइफल, कारतूस भी समेट ले गए चोर

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज यमुनानगर में नैनी के चक लाल मोहम्मद मोहल्ले में चोरों ने घर की कुंडी तोड़कर आठ लाख रुपये के गहने समेत 45 हजार रुपये नक, राइफल और कारतूस उठा ले गए। घर में घुसने से पहले चोरों ने कूलर में नशीली दवा डाल दी। जिसके कारण सो रहे परिवार के लोग बेहोश हो गए। इसके बाद चोरों ने आराम से अपने काम को अंजाम देने के बाद आसानी से बाहर निकल गए। घटना की जानकारी सुबह होने पर परिवार के लोग सन्न रह गए। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मुआयना किया। 
नैनी थाना क्षेत्र के चक लाल मोहम्मद मोहल्ला निवासी राजेश कुमार पटेल पुत्र रोशन लाल पटेल रविवार की रात बारात से लौटने के बाद सपरिवार कमरे में सो रहे थे। रात करीब ढाई बजे वह लघुशंका के लिए उठे थे। बाद में कमरे में जाकर सो गए। उसी दौरान उनके कूलर से फुहारा निकलने लगा। वह कुछ समझ पाते कि इससे पहले सभी बेहोश हो गए। उसी दौरान बदमाशों ने कमरे की कुंडी तोड़कर अंदर घुस गए। 
अलमारी में रखे 45 हजार रुपये, आठ लाख रुपये के मूल्य के कीमती सोने-चांदी के आभूषण, लाइसेंसी राइफल 315 बोर और 10 कारतूस उठा ले गए। सुबह काफी देर बाद जब लोगों को होश आया तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। भुक्तभोगी राजेश पटेल का कहना है कि वह बारात में गए थे रात 11 बजे वहां से लौटने के बाद सो गए थे। घटना भोर में तीन से चार बजे के बीच हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad