प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के चंद्रशेखर आजाद पार्क (कंपनी गार्डन) में स्टेडियम के पीछे बृहस्पतिवार को शाम करीब पांच बजे आग लग गई। देखते ही देखते लपटें उठने लगीं। सूचना पाकर पहुंचे फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। स्टेडियम के पीछे रखे पत्तों के ढर में आग लगी थी। आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी के द्वारा बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक देने के कारण आग लगी है। आग जब तक विकराल रूप धारण करता तब तक उसे काबू पा लिया गया।