प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के जानसेनगंज चौराहे से रेलवे जंक्शन जाने वाले मार्ग पर स्थित एक होटल के बाहर खड़ी कार में मंगलवार सुबह आग लग गई। होटल कर्मियों और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग थमने की जगह बढ़ गई। बगल में खड़ी दूसरी कार को भी चपेट में ले लिया। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। होटल में झारखंड और दिल्ली के कुछ लोग सोमवार दोपहर से ठहरे हुए हैं। मंगलवार सुबह दो कार में सवार होकर वह कहीं से लौटे। होटल के बाहर कार खड़ी कर अपने अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद एक कार से धुआं उठने लगा तो होटल के कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने पानी और बालू डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग ने दूसरी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। बगल में टायर की दुकान और वहां अन्य वाहन खड़े होने के कारण लोगों में अफरातफरी मच गई। फायर कर्मियों ने आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन दोनों कारों का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। आग किन कारणों से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके पांडेय का कहना है कि कार में लगी बैटरी में शार्टसर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है। कार नीलेश निवासी झारखंड और दिशांत निवासी नई दिल्ली की है।