Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: ईवीएम की रखवाली के लिए बनी टीम, सपाई करेंगे पहरेदारी

SV News

प्रयागराज़ (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी ने मतगणना के लिए जानकार लोंगो की टीम बनाने के लिए नेताओं, कार्यकर्ताओं को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। टीम में अधिवक्ताओं एवं पुराने जानकार लोंगो को रखा जायेगा। आज पार्टी कार्यालय पर मेयर प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में हुई बैठक में मतगणना एवं ई वी एम मशीनों को जो मतदान केबाद मुंडेरा में रखी गई हैं की रखवाली के लिए पहरेदारों को मुस्तईद किया जायेगा। पहरेदारी करने वालों को 4घंटे के बाद बदल दिया जायेगा और अगली टीम को जिम्मेदारी दे दी जाएगी। सपा के पहरेदार स्ट्राँग रूम के बाहर मतगणना के दिन तक चौबीसों घंटे मुस्तैद रहेंगे।
सपा के मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसारपार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यालय में निर्वाचन का कार्य देख रहे के के श्रीवास्तव मतगणना एजेंटों को ई वी एम मशीन एवं मतगणना की बारीकीयों से अवगत कराएँगे। सम्भावना है कि मतगणना के दिन वह स्वयं मतगणना स्थल पर मौजूद रहें।
बैठक में प्रमुख रूप से मेयर प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव, के के श्रीवास्तव, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, अनिल यादव, पप्पू लाल निषाद, दूध नाथ पटेल, राम मिलन यादव, दान बहादुर मधुर, रविन्द्र यादव एडवोकेट, महेन्द्र निषाद, नाटे चौधरी, आर. एन. यादव, मो गौस, ओ पी यादव, अभिमन्यु पटेल, रमाकांत पटेल,सचिन श्रीवास्तव, संतोष हेला, संतोष यादव, सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्त्तागण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad