मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सोमवार को बच्चों को सम्मानित करने के लिये मेजा के ओनौर संविलियन विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को ओनौर संविलियन विद्यालय में प्रदेश में खेलकूद पी.टी. प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल करनेवाले बच्चों को सम्मानित करने के लिये एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि मेजा विधानसभा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया रहीं। मौके पर रहे मेजा ब्लॉक प्रमुख गंगा प्रसाद मिश्र, करछना ब्लॉक प्रमुख कमलेश दूबे, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मिश्र आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षक समाज का वास्तविक निर्माता है। आज केन्द्र और राज्य सरकार ने प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने के लिये बेहतरीन सिस्टम तैयार किया है जिसके फलस्वरूप सरकारी बेसिक स्कूलों के बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओनौर ग्राम पंचायत के प्रधान रमेश चन्द्र गौतम ने किया। समारोह के आयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश दूबे रहे। मौके पर जिला पंचायत सदस्य राजू समदरिया, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उरुवा के अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र, मंत्री दिवाकर दत्त मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद शुक्ल, मंत्री संदीप पाण्डेय, राजनारायण प्रजापति, प्रताप नारायण, गुरु प्रसाद शर्मा, सुनील शुक्ल, राजेश मिश्र, प्रीतम दास, अम्बरीश गिरि आदि मौजूद रहे।