मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर शहर से सटे न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंदी कला अस्पताल बंद होने के कारण सुबह पहुंची गर्भवती महिला को अस्पताल के दरवाजे पर बच्चे को जन्म देना पड़ा। काफी देर तक प्रसूता गेट पर बदहवास पड़ी रही। सूचना के बाद पहुंची दाई ने उसे अस्पताल के अंदर कराया। अस्पताल के बाहर प्रसव होने का वीडियो वायरल हो रहा है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के टांडा फाल निवासी पूजा देवी (26) पति श्यामलाल को सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई। उसके पति ने 102 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलने पर 102 एंबुलेंस कर्मी प्रसूता के घर पहुंचे। उसे लेकर न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंदी कला आए। महिला को एंबुलेंस उतार कर अस्पताल ले जाना चाहा, पर अस्पताल का गेट बंद था। जिसके चलते उसने अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म दिया। प्रसूता काफी देर तक अस्पताल गेट के पास पड़ी रही। एंबुलेंस कर्मियों की सूचना पर अस्पताल की दाई ने पहुंचकर गेट खोला। बताया जा रहा कि अस्पताल स्टाफ 10 बजे के बाद आते हैं। इस कारण यह समस्या बनी रहती है। सीएमओ डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।