मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड में अखंड रामचरितमानस पाठ, भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव व विशाल भण्डारा का आयोजन 19, 20 व 21 जून को किया गया है।
बता दें कि श्री सिद्ध हनुमान जी की कृपा से पांती मेजारोड में अखंड रामचरितमानस पाठ 19 जून को, पुर्णाहुति, हवन व जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 20 जून को एवं विशाल भण्डारा 21 जून को आयोजित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी मानस प्रचारिणी समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी ईं नित्यानंद उपाध्याय ने दी है। श्री उपाध्याय ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की अहैतुकी कृपा करुणा से एवं श्री सिद्ध हनुमान जी महाराज की असीम अनुकम्पा से श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर के प्रांगण में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।