मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शुक्रवार को ब्लॉक मेजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा सुशासन के 9 वर्ष की उपलब्धियों के संदर्भ में 19 जून को करेहा करछना में आयोजित होने वाली जनसभा के लिए ग्राम प्रधानों एवं कार्यकर्ताओं की अति आवश्यक बैठक हुई। जिसमें प्रयागराज की लोकप्रिय सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी मुख्य अतिथि के रूप में रही। साथ में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक में सांसद ने क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से आगामी 19 जून को करेगा में होने वाली जनसभा में भारी से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नौ वर्षों के शासनकाल में जिस प्रकार से विकास के काम किए हैं वह दुनिया में उदाहरण हैं। केंद्र सरकार गांव, गरीब, शोषित एवं बच्चों के कल्याण के लिए समर्पित है, यही कारण है कि देश का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ़ रहा है। देशवासी सांस्कृतिक विरासत को प्राथमिकता के आधार पर प्रतिस्थापित होते हुए देख रहे हैं।केंद्र सरकार आधारभूत संरचना को मजबूत करते हुए नए भारत के सपने को साकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि 19 जून को होने वाले कार्यक्रम को बूथ स्तर पर लोगों को जागरूक कर जनसभा में लोगों को ले चलने के लिए प्रेरित किया है।सांसद ने लगातार क्षेत्र में बैठक कर जनसभा में भारी से भारी संख्या में पहुंचने की अपील कर रही हैं।इसी क्रम में कोहड़ार,सिरसा और उरुवा ब्लॉक में भी बैठक कर 19 जून को होने वाली करेहा की जनसभा में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र,डा भगवत पांडे,कलेक्टर पांडेय, प्रधान संघ के जिला प्रभारी प्रधान गडेवरा अनिल शुक्ला प्रधान कोहडा़र,प्रधान इसौटा, प्रधान हरदिहा,प्रधान मई सहित भारी संख्या प्रधान मौजूद रहे।