प्रयागराज (राजेश सिंह)। अरुण प्रताप सिंह को प्रयागराज सर्कल कबड्डी एसोसिएशन का सचिव बनाया गया है। इस अवसर पर अरुण प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश सर्कल कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष परवेज अली एवं महासचिव सुनिल कुमार जी को धन्यवाद प्रेषित किया। अरुण प्रताप सिंह ने कहा कि आने वाले कुछ समय में प्रयागराज जनपद में सर्कल कबड्डी को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे और जुलाई माह वर्ष 2022-23 प्रयागराज जनपद में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ अलग-अलग विद्यालयों में निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे ताकि आने वाले समय में प्रयागराज जनपद के खिलाड़ी प्रदेश एवं देश की टीमों में प्रतिभाग कर अपने जिले का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर अरुण प्रताप सिंह को बधाई देने वालों में लाल जी शर्मा (खंड शिक्षा अधिकारी होलागढ़), ईशान गिरी, रूपेंद्र सिंह (कबड्डी प्रशिक्षक), रंजीत चौरसिया (खो-खो प्रशिक्षक), सत्यदेव यादव (ताइक्वांडो प्रशिक्षक), आशीष कनौजिया (वॉलीबॉल प्रशिक्षक), मनोज कुमार (बॉक्सिंग प्रशिक्षक), मिथुन कुमार (खो-खो प्रशिक्षक) एवं कबड्डी के खिलाडी रहे।