सोजत सिटी (महेश सोनी)। बचपन से ही पढ़ाई के लिए समर्पित रहे होनहार छात्र अशरफ सिलावट ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में 93.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिलावट समाज और परिवार का नाम रोशन किया है। रियांबड़ी निवासी अशरफ सिलावट इन दिनों छुट्टियां मनाने अपने ननिहाल सोजत आया हुआ है। अशरफ का परिणाम आते ही उसकी मौसी शबनम टाक ने उसका रिजल्ट देखा और सभी को बधाई दी अशरफ का परिणाम अच्छा पाकर ननिहाल में खुशी का माहौल है। नाना अब्दुल समद राही रिहाना रानू जाहिदा बानो अब्दुल अव्वल टाक वाजिद टाक रिजवाना अब्दुल जावेद शबनम टाक मोहम्मद अकरम मोहम्मद इम्तियाज राही अरशद सिलावट रूबीना सिलावट फैमीदा फरीदा बानो अरवेज अरवेज अवेश आदि ने एक दूसरे का मीठा मुंह करा कर बधाई और शुभकामनाएं दी।