सोजत, पाली (महेश सोनी)। समाजसेविका व सोजत माहेश्वरी समाज महिला मोर्चा मण्डल सचिव रेखा तोषनीवाल के जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सोजत के समाजसेवी व भामाशाह महेश सोनी, साक्षी तोषनीवाल, चिंता आदि उपस्थित थे एवं रेखा तोषनीवाल को आज दिन भर मोबाइल व व्हाट्सएप पर बधाई का तांता लगा रहा एवं रेखा तोषनीवाल ने कहा कि मेरे जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का आभार।