Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भील समाज ने रात्रि सत्संग के साथ मजबूत शिक्षा के प्रति बढ़ाया रुझान

SV News

राजसमंद, राजस्थान (सरदार कर्मपाल सिंह सवाली)। रेलमगरा क्षैत्र के माली खेड़ा गांव में राजस्थान भील समाज विकास समिति जिला शाखा राजसमंद के ज़िला संगठन प्रभारी सवाई राम भील ने रात्रि जागरण के तहत सत्संग कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें कार्यकर्म की अध्यक्षता मातृकुंडिया मन्दिर महाराज शंकर महाराज व डालू महाराज महेन्द्र गढ़ ने की । मुख्य अतिथि राजस्थान भील समाज विकास समिति प्रदेश सचिव गुलाब चन्द ,मन्दिर मण्डल अध्यक्ष लालूराम, जिला पदाधिकारी जगदीश चन्द्र, रतनलाल , कोषाध्यक्ष राजु लाल, न्याय समिति प्रभारी रमेश चंद्र, जिला चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष रतनलाल, सदस्य पेमाराम, गणेश लाल,आमेट तहसील अध्यक्ष मीठालाल ,राजसमंद तहसील अध्यक्ष हजारीलाल , मोहन महाराज, छगू महाराज इत्यादि अतिथिगण उपस्थित रहे संगठन मंत्री ने सभी अथितियो का तिलक , माला पहनाकर, ईकलाई पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया, सत्संग कार्यक्रम में सन्त महात्माओं ने आध्यामिक ज्ञान से परिपूर्ण एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई कार्यकर्म में प्रदेश सचिव गुलाब चन्द ने कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान के साथ ही हमें अपने बच्चों को शिक्षा ज्ञान की महत्ता बताते हुए कहा कि। "शिक्षा वह शेरनी का दुध है जो जितना पियेगा वह उतना ही दहाड़ेगा " बताते हुए प्रवेशौत्स पेपलेट वितरित करके अपने बच्चों को जुलाई माह में चल रहे प्रवेशौत्सव कार्यकर्म में 6 छः वर्ष से 14 चौदह वर्ष के हर परिवार के बच्चो को प्रवेश दिलाने की बात कही और समाज के अध्ययनरत प्रतिभाओं को उच्च शिक्षा हेतु राजसमंद जिले में स्थित पलेवा मगरी, पुठोल, टोडा मगरा गाडरिया वास राजसमंद , केलवाड़ा व खमनोर के छात्रावासो में प्रवेश दिलाये जाने की बात भी बताई गई कार्यकर्म के अन्त में मातृकुंडिया मन्दिर मण्डल अध्यक्ष लालू राम ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महीने की प्रत्येक अमावस्या तिथि को होने वाली निर्धारित मासिक बैठक 16/17/18 जून को संभावित "बिपरजॉय " तूफान के आने की संभावनाओ को मध्य नज़र रखते हुए बैठक को स्थगित कर आगामी माह की 17 जुलाई 2023 अमावस्या को आयोजित की जाने का फैसला लिया गया । इस दौरान उदयपुर भीलवाड़ा चित्तौड़ राजसमंद जिले के कई सन्त, समाज पदाधिकारी मौजूद रहे। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाब चन्द ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad