प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर जोन में बहरिया के मुबारकपुर गांव में गुरुवार रात दुकान में बच्चों के बीच झगड़े के बाद दो गुटों में वर्चस्व के लिए टकराव हो गया। दोनों तरफ से ईंट-पत्थर और लाठी-बल्लम से वार किए गए। दो कच्चे घरों में आग लगा दी गईं।
खूनी संघर्ष में एक पक्ष से गीता देवी और उसका पति भारत लाल, मीरा देवी व पति लल्लू, पूनम, उमेश सिंह, मोहित समेत आठ लोग लहूलुहान हुए हैं। इनमें सात लोगों को एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दूसरे पक्ष से घायल सोनू सिंह, राजा, गब्बर सिंह, छबिलाल को मामूली चोट लगी है। ग्रामीणों ने बचाव किया और डायल 112 पर सूचना दी तो कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची। घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है। दोनों तरफ से जानलेवा हमले और आगजनी की शिकायत की गई है।