मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। कोतवाली क्षेत्र के बरवा गांव में अज्ञात बाइक की टक्कर से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया जहां गंभीर अवस्था में युवक का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को करीब पांच बजे मेजा थाना क्षेत्र के जेवनिया पुलिस चौकी अंतर्गत बरवा गांव निवासी विपुल मिश्रा का 18 वर्षीय बेटा श्रेय मिश्रा साइकिल से नजदीकी बाजार में सब्जी लेने जा रहा था कि जैसे ही वह गांव के आगे बढ़ा ही था कि अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दिया। टक्कर से श्रेय मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे घर के लोग तत्काल देवरी कला स्थित आर्गन अस्पताल ले गए। जहां गंभीर अवस्था में युवक का इलाज चल रहा है। डाक्टर ने बताया कि स्थिति गंभीर है, इलाज जारी है।