मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार के समीप अनियंत्रित पिकअप गाड़ी की टक्कर से बारात में शामिल होने जा रहा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात मेजा थाना क्षेत्र के कपुरी ऊंचडीह (श्री का पूरा) गांव निवासी सुशील कुमार पुत्र आलोपी प्रसाद बाइक से बारात में शामिल होने जा रहा था, रात 11 बजे के करीब जैसे ही वह मेजारोड बाजार के कोरांव रोड पर जानकीगंज के समीप पहुंचा ही था कि सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप गाड़ी की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के पेट में ज्यादा चोट लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया गया।