मिर्जापुर (राजेश सिंह)। ज्येठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि पर मां विंध्यवासिनी के दरबार में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। माता के दरबार में हजारों लोग विंध्य धाम क्षेत्र के समस्त गंगा घाटों पर स्नान करने के पश्चात दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर पहुंचे। दर्शन पूजन करने के उपरांत मंदिर से बाहर निकलने के लिए भक्तों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कोतवाली मार्ग से आने वाले श्रद्धालु पुनः कोतवाली मार्ग जाने के लिए गलियों का चक्कर काटते दिखे। वही भक्तों की भीड़ के लिए जिला प्रशासन की ओर से छावनी का प्रबंधन नहीं किया गया था। भीषण गर्मी में भी खुले आसमान के नीचे भक्त कतार में खड़े माँ के जयकारे लगा रहे थे और वह माँ विन्ध्वासिनी का दर्शन पाकर निहाल हो गए।