Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कौड़िहार ब्लाक के निर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

SV News

एसडीएम सोराँव सार्थक अग्रवाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

कौड़िहार के बी डी ओ कक्ष मे दिलाई गई शपथ

मौजूद रहे सपा के स्नातक एम एल सीडॉ मान सिंह यादव, जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं कई बड़े नेता

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)।
जिले के कौड़िहार ब्लाक के नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख मो. मुजफ्फर ने आज ब्लाक कार्यालय मे पद और गोपनीयता की शपथ ली। सोरांव के एस डी एम सार्थक अग्रवाल ने बी डी ओ कक्ष मे मो.मुजफ्फर को शपथ दिलाई।वर्ष 2021 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान कौड़िहार ब्लाक प्रमुख पद पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मो मुजफ्फर को विजय श्री हासिल हुई थीं। परन्तु चुनाव के दौरान से ही मो मुजफ्फर के जेल मे बंद रहने के कारण शपथ नहीं हो पाई थी। न्यायालय के आदेश के बाद मिली जमानत के बाद आज इनका शपथ ग्रहण हो सका। शपथ ग्रहण के बाद ब्लाक प्रमुख कक्ष मे पार्टी के नेताओं, बी डी सदस्यों, समर्थकों ने मो मुजफ्फर को फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एम एल सी डॉ मान सिंह यादव ने अपने सम्बोधन मे भाजपा की नीतियो को लोकतंत्र एवं जनता के विरोधी बताते हुए कहा कि जनता द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधि को निरंतर फर्जी मुकदमों मे फ़साये रखना कहाँ तक उचित है। सपा जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी संघर्ष मे विश्वास रखती है। जनता के मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी। नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख मो मुजफ्फर ने आये हुए सपा नेताओं, समर्थकों एवं आम जनता के प्रति आभार जताते हुए कौड़िहार ब्लाक के हर गाँव गली तक विकास कार्य करने का वादा किया। शपथ ग्रहण के बाद ब्लाक प्रमुख ने सपा नेताओं की मौजूदगी कौड़िहारकी खंड विकास अधिकारी सुश्री बबिता गुप्ता से मिलकर शीघ्र ही बैठक बुलाने, खाता संचालन के लिये आवश्यक कार्रवाई करने सहित साफ सफाई, पेयज़ल आदि दुरुस्त करने के लिये लिखित पत्र सौंपा। शपथ ग्रहण के अवसर पर आज सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, एम एल सी डॉ मानसिंह यादव, पूर्व संसद धर्म राज पटेल ,पूर्व विधायक अंसार अहमद, वरिष्ठ नेता दूध नाथ पटेल, आदिल हमजा,मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर, अमर सिंह, बच्चा यादव, जीत लाल पासी,खिन्नी पासी, ओम प्रकाश पटेल, दिनेश पाल, मैनुद्दीन, भारत लाल यादव, प्रमोद पटेल, अनिल एडवोकेट,राजवंत पटेल, तीरथ यादव, राम गुलाम, महफूज आलम, राम अचल, अंगद, राम जनक, राकेश प्रधान, कृष्णा पाल, हरिशंकर ,विनोद पाल, पप्पू यादव,भोला पासआदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad