Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डीएम ने कंट्रोल रूम को क्रियाशील कराने के दिए निर्देश


SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में डेंगू व अन्य संचारी रोगो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु गठित जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य योजना के अनुसार प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायतराज अधिकारी को नालों, नालियों, तालाबों, खाली स्थानों को चिन्हित करते हुए युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए है। डीएम ने इस बार नालों, खाली स्पाॅटों, तालाबों सहित अन्य स्थलों के सफाई कार्य को ड्रोन से निगरानी किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। डीएम ने क्यूआरटी टीम के माध्यम से घर-घर जागरूकता/निगरानी कराये जाने के लिए कहा है। डेरी, नर्सरी, खाली प्लाॅटों को भी चिन्हित करते हुए वहां पर साफ-सफाई एवं जल-जमाव न होने देने के लिए विशेष सतर्कता एवं निगरानी की कार्रवाई करने के लिए कहा है। डीएम ने डेंगू एवं अन्य संचारी रोगो से बचाव हेतु व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए कहा है, जिसमें स्कूलों में प्रार्थना सभा में बच्चों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक करने, बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनने तथा घरों में कहीं पर भी जल-जमाव न होने देने के लिए बच्चों के माध्यम से घर के सदस्यों को जागरूक कराये जाने के लिए कहा है। डीएम ने मलेरिया अधिकारी को डेंगू से बचाव एवं डेंगू के लक्षणों के बारे में पम्पलेट छपाकर लोगो के मध्य उसका वितरण कराये जाने तथा मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से भी लोगो को जागरूक कराये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने पब्लिक एडेड सिस्टम के माध्यम से भी लोगो को जागरूक करने के लिए कहा है। साथ ही साथ उन्होंने लोगो को मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए भी जागरूक करने के लिए कहा है। हाॅट-स्पाॅट स्थानों को चिन्हित करने तथा वहां पर विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। डीएम ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने तथा वहां से बाढ़ का पानी निकलने के बाद जल-जमाव न होने देने के लिए पहले से ही प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने सफाई अभियान को और प्रभावी बनाये जाने हेतु एरिया वाइज जिम्मेदार अधिकारी की तैनाती किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने झाड़ियों की कटाई किए जाने तथा वहां पर सफाई की नियमित रूप से समुचित व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है। डीएम ने डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कंट्रोल रूम को क्रियाशील किए जाने के लिए कहा है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग मशीनों की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने तथा नियमित रूप से फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ प्रयोग में लाये जाने वाले कैमिकल की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है। डीएम ने डेंगू की टेस्टिंग के लिए पहले से ही समुचित व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है। उन्होंने आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किए जाने के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों के साथ कार्यशाला आयोजित कर अच्छे ढंग से प्रशिक्षित कराये जाने के लिए कहा है। ब्लड डोनेशन के लिए लोगो को जागरूक करने एवं प्लेटलेट्स की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाये रखने हेतु कार्य योजना के अनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी आशु पाण्डे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमएस सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों के अलावा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad