तस्करी तथा रेकी में प्रयुक्त ट्रक व कार बरामद
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना ड्रमण्डगंज, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को थाना ड्रमण्डगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ लादकर मीरजापुर से प्रयागराज ले जाया जा रहा है।
उक्त सूचना के आधार परथाना ड्रमण्डगंज, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर कार व ट्रक में सवार कुल चार व्यक्तियों को वाहन सहित पकड़ा गया। पकड़े गये अभियुक्त आशीष कुमार पाण्डेय उर्फ पवन, कोमल प्रसाद, जगन्नाथ मारवी उर्फ जगन्नाथ ठाकुर व संदीप कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि ट्रक में केबिन के पीछे बने एक विशेष प्रकार के बॉक्स में अवैध गांजा लदा हुआ है। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो बॉक्स में रखा हुआ कुल दो कुंतल 85 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ड्रमण्डगंज पर एनडीपीएस एक्ट व 207 एमवी एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक वाहन संख्या जेएच 16 ए 3965 और रेकी में प्रयुक्त कार वाहन संख्या यूपी 70 एफके 6130 को सीज किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
आशीष कुमार पाण्डेय उर्फ पवन पुत्र स्व0देवमणि पाण्डेय निवासी निबैया थाना मेजा जनपद प्रयागराज,
कोमल प्रसाद पुत्र रामचरण निवासी कटरा अधारताल थाना अधारताल जनपद जबलपुर (मध्य प्रदेश)
जगन्नाथ मारवी उर्फ जगन्नाथ ठाकुर पुत्र स्व0मोहन निवासी उजारपुरवा थाना लॉर्डगंज जनपद जबलपुर (म0प्र0)
संदीप कुमार सिंह पुत्र स्व सूबेदार सिंह निवासी बघेड़ा थाना करछना जनपद प्रयागराज।
एसपी द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।