मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
सदभावना ग्राम योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड मेजा की बैठक 6 जून 2023 को विकास खण्ड मेजा परिसर में आयोजित किया गया है जिसमें मण्डलायुक्त प्रयागराज, ग्राम प्रधान एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले हारे हुये प्रधान प्रत्याशी बैठक में शामिल होंगे। उक्त आशय की जानकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने देते हुए बताया कि हारे हुये प्रधान प्रत्याशियों की बैठक का समय 10 बजे से 12 बजे तक एवं ग्राम प्रधानों की बैठक का समय 2 बजे से 4 बजे तक रहेगा।