Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

करछना में सड़क दुघर्टना में एक मौत, दो गंभीर

Sv news


करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। पुलिस कमिश्नरेट के करछना थाना अंतर्गत करछना- कोहडार घाट मार्ग पर बीमार भतीजे का इलाज कराने के लिए भाभी के साथ बाइक से जा रहा युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। घायल देवर-भाभी और बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीण कोहड़ार मार्ग पर धरावारा गांव के सामने लाश रखकर चक्का जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खत्म कराया और शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया। परिवार वालों को आपदा राहत कोष से मदद दिलाने और एक्सीडेंट करने वाली कार और चालक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

हादसा तब हुआ जब खेक्सा गांव के समीप आमने -सामने भिड़ंत हो गई। पुलिस तीनों घायलों को सीएचसी करछना ले जाया गई। जहां पर स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लिए भेज दिया।

यमुनानगर के करछना थाना अन्तर्गत धरवारा गांव निवासी दीवान (20) पुत्र बनवारी लाल अपनी भाभी नीतू (28) पत्नी सुनील कुमार व एक वर्ष के भतीजे अयान के साथ करछना दवा लेने गया था। भतीजा अयान बीमार चल रहा था। दवा कराकर तीनो एक ही बाइक से वापस घर की ओर जा रहे थे। वही कोहडार से शहर की ओर जा रही कार ने खेक्सा गांव के सामने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को क्षेत्र के कुशगढ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां दीवान की हालत गंभीर देख सीएचसी करछना भेज दिया गया। सीएचसी करछना से उसे एसआरएन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। नीतू और अयान का इलाज कुशगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों के मुताबिक दीवान को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके सिर में गंभीर चोट थी। पैर भी टूट गया था। नीतू को भी गंभीर चोटें लगी हुई है। हादसे से नाराज परिजन शव लेकर धरवारा गांव के सामने पहुंचे। लाश कोहड़ार मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया। नाराज लोग हंगामा करने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची और नाराज लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad