सोजत, पाली (महेश सोनी)। नगर में तेज गर्मी के कारण मौसम में आया बदलाव। तेज हवा के हुई मूसलाधार बारिश कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ सड़कों पर व गली मोहल्ले में बहने लगा बारिश का पानी। बच्चों ने लिया बारिश का आनंद व तेज गर्मी से राहत मिली।