विश्व पर्यावरण दिवस पर नवोदय में हुआ वृक्षारोपण
मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
वर्तमान में मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बनकर आया है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने में हर व्यक्ति को अपने आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। उक्त बातें जिला पंचायत सदस्य देशराज सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। दिन प्रतिदिन पृथ्वी से वृक्षों के कम होने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। हमारी बुरी आदतें जैसे बेवजह पानी बर्बाद करना, पॉलिथीन का उपयोग, वृक्षों की कटाई आदि से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजा और प्रधान प्रतिनिधि मेजा जंगीलाल गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सब प्रत्येक वर्ष एक वृक्ष अवश्य लगाएं।क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र,संसाधन केन्द्र, पंचायत भवन, सरकारी विद्यालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों में पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण किया गया। वन क्षेत्राधिकारी मेजा अजय सिंह ने बताया कि इस समय भीषण गर्मी को देखते हुए पानी की सुविधा की दृष्टि से नवोदय विद्यालय में ही विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया।उन्होंने कहा कि वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम वृष के बाद जुलाई माह में किया जाएगा।इस मौके पर प्रमुख रूप से अरविंद तिवारी,वन दरोगा पीयूष दुबे,विपिन सिंह,अरुण श्रीवास्तव,शत्रुघ्न पांडेय और सर्वेश मिश्र मौजूद रहे।