करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। इलाकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहा घाट पर रविवार सुबह डूबे दो चचेरे भाइयों में से एक संकेत प्रजापति का शव सोमवार सुबह गंगा में गोताखोरों को मिला है। दूसरे चचेरे भाई मंदीप की तलाश अभी हो रही है।
करछना: डीहा घाट पर डूबे दो युवकों में एक का मिला शव
सोमवार, जून 05, 2023
0
Tags