मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज चंपारण इस्टेट गोसौरा कला के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय की प्रबंधक डॉ श्रीमती स्वतंत्र मिश्रा के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से विद्यालय की प्रबंधक डॉ स्वतंत्र मिश्रा ने अनुरोध किया कि आप सभी लोग अपने आसपास के रहने वाले तथा परिवार के लोगों एवं छात्र छात्राओं को यह सीख जरूर दें कि वे प्रत्येक अवस्था में साल में कम से कम एक पौधा तो अवश्य लगाएं और उसकी देखरेख करें। हो सके तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति को बचाने का काम करें। जिससे हम लोगों को निर्बाध रूप से ऑक्सीजन छाया एवं फल मिलता रहे। अगर वृक्ष सुरक्षित तो जीवन सुरक्षित है।जीवन सुरक्षित तो दुनिया सुरक्षित है।विद्यालय के चेयरमैन सुशील मिश्रा ने कहा कि वृक्ष लगाकर पर्यावरण और पृथ्वी को दोनों को बचाने का कार्य करें।उन्होंने कैंसर से बचने के लिए लोगों से अपने आसपास से पॉलीथिन का उपयोग करना बंद करने की अपील की।