मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विधायक संदीप सिंह पटेल को डॉक्टर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज की प्रबंध परिषद में सदस्य बनाया गया जिससे समर्थकों में खुशी का माहौल है।
उत्तर प्रदेश विधान सभा द्वारा 3 मार्च, 2023 के उपवेशन में पारित प्रस्ताव के अनुसार विश्वविद्यालयों की सभा में सदस्य के रूप में कार्य करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रयागराज के मेजा विधायक संदीप सिंह पटेल को डॉक्टर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज की प्रबंध परिषद में सदस्य बनाया है। सदस्य बनाए जाने पर विधायक संदीप सिंह पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का आभार व्यक्त किया है। विधायक ने कहा कि मेजा की समस्त जनता के आशीर्वाद एवं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के स्नेह व विश्वास का सदा आभारी रहूंगा। सपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है।