मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विकासखंड के खंड विकास अधिकारी रहे सईद अहमद का स्थानांतरण किया गया है। उनके स्थान पर ओमप्रकाश गुप्ता को खंड विकास अधिकारी मेजा की कमान सौंपी गई है।
बता दें कि सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज गौरव कुमार ने तत्काल प्रभाव से मेजा विकासखंड के खंड विकास अधिकारी सईद अहमद को मेजा से स्थानांतरित कर भगवतपुर खंड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। वहीं प्रयागराज के होलागढ़ विकासखण्ड में खंड विकास अधिकारी रहे ओमप्रकाश गुप्ता को वहां से स्थानांतरित कर मेजा विकासखंड के खंड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। ओमप्रकाश गुप्ता मेजा के नए खंड विकास अधिकारी बनाए गए।