प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुरुवार रात समय करीब 11 बजे करछना पेट्रोल टंकी के पास दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाकाई पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी करछना भेजा गया। डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि एक अन्य को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शरद कुमार पुत्र राजकुमार निवासी पिंडी थाना करछना जनपद प्रयागराज को एसआरएन प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। दूसरे घायल व्यक्ति अजय कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी लहबरा थाना करछना जनपद प्रयागराज को चिकित्सा अधिकारी ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को सूचित कर नियमानुसार मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।