फ्लैट न खरीदने पर शादी से किया इन्कार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के जार्जटाउन में शादी के नाम पर मार्बल व्यापारी इमरान अहमद से 15 लाख रुपये हड़प लिए गए। गहने-नकदी ऐंठने के बाद लुटेरी दुल्हन व उसके परिजनों ने फ्लैट न खरीदने पर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने को धमकाया। पीड़ित ने युवती व उसके पांच परिजनों को नामजद कराया है। एएन झा मार्ग निवासी भुक्तभोगी ने पुलिस को बताया कि तीन माह पहले जीवनसाथी डॉटकॉम के जरिए उसका संपर्क रूबिना नाज सिद्दीकी निवासी महारानी बाग आश्रम साउथ दिल्ली व मूल निवासिनी सिविल लाइंस बरेली से हुआ। कुछ दिनों बाद उसकी मां फरीना बेगम ने बेटी के निकाह की बात की और एक अन्य बेटी व बेटे समेत घर आकर उसके पिता से मुलाकात की। निकाह का दिन आठ मई मुकर्रर हुआ। लेकिन इसी दौरान युवती व उसकी मां ने भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करना शुरू किया।
पिता के न होने व शादी खर्च के लिए रुपये न होने की बात कही। अपनी बातों में फंसाकर कई बार में ऑनलाइन नकदी ले ली। यही नहीं दिल्ली बुलाकर 2.5 लाख के कपड़े खरीदे और गहनों के लिए चार लाख नकद ले लिए। कुल मिलाकर करीब 15 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद छह मई को घर आकर 20 लाख की एफडी व तीन कमरे का फ्लैट दिल्ली में युवती के नाम कराने का दबाव डाला। इन्कार पर शादी न करने और उसे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद से लगातार युवती की मां व बहनें अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमका रही हैं। पीड़ित ने तहरीर में यह भी बताया है कि उसने आठ मई को जार्जटाउन थाने में तहरीर दी लेकिन मुकदमा नहीं लिखा गया। इसके बाद उसने सहायक पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि से मिलकर गुहार लगाई और इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। जार्जटाउन थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि युवती, उसकी मां के अलावा भांजी व दो बहनों पर केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।