प्रयागराज (राजेश सिंह)। पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) की आवासीय योजनाओं का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। पीडीए विस्तारित क्षेत्रों में आवासीय और व्यावसायिक योजनाओं को लाने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए जमीन की तलाश करते हुए किसानों से बातचीत भी शुरू हो गई है। शहर में लंबे समय से पीडीए की ओर से कोई नई आवासीय और व्यावसायिक योजना नहीं लाई गई है। प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में पीडीए अब विस्तारित क्षेत्रों में नई योजनाएं लाने की तैयारी में है। पीडीए ने विस्तारित क्षेत्र में सर्वे शुरू करा दिया है। जोनल अधिकारियों को भी इस बारे में निर्देश भी दिए गए है।
पीडीए के अधिकारियों का कहना है कि नैनी के आगे औद्योगिक क्षेत्र और मलाका से आगे नवाबगंज और सरायइनायत के आगे हनुमानगंज तक के क्षेत्र में नई योजनाओं के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। बताया कि योजनाओं के लिए कई किसानों ने पीडीए को जमीन देने के लिए सहमति भी जताई है। जमीन हस्तांतरित होने के साथ ही नई योजनाओं पर प्लानिंग शुरू हो जाएगी। शहर के चारों तरफ विस्तारित क्षेत्रों को मिलाकर पीडीए करीब 40 से 50 एकड़ जमीन पर योजना शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए झूंसी के आगे कई किसानों और काश्तकारों से जमीन खरीदने की कवायद भी शुरू कर दी गई है।