Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: दोस्तों संग स्नान करने गया किशोर गंगा में डूबा, तलाश में जुटी गोताखोर

SV News

प्रयागराज में नदियों में डूबने की घटनाओं में वृद्धि

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में दोस्तों संग गंगा स्नान करने गया किशोर डूब गया। देर रात तक खोजबीन होती रही। कोचिंग के बाद अपने दोस्तों संग श्रृंगवेरपुर के गऊ घाट पर स्नान करने गया किशोर गंगा की धारा में समां गया। किशोर को डूबता देख साथी शोर मचाते भागे। आस पास के लोगों को जानकारी हुई तो भीड़ जमा हो गई। सूचना पर ग्रामीणों के साथ परिजन और इंस्पेक्टर नवाबगंज मयफोर्स आ गए। किशोर की तलाश शुरू की गई। देर रात तक पता नहीं चल सका। घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।  
नवाबगंज थाना क्षेत्र के बांधपुर डहरपुर गांव निवासी संजय पांडेय अंधियारी टोल प्लाजा पर कर्मचारी हैं। उनके तीन बच्चों में दूसरे नंबर का केशव पांडेय (12) गुरुवार को कोचिंग पढ़ने गया था। बताया जाता है कि केशव शाम करीब साढ़े पांच बजे कोचिंग पढ़कर निकले और दो अन्य साथियों के साथ श्रृंगवेरपुर के गऊ घाट पर स्नान करने पहुंच गए। तीनों किशोर गंगा स्नान कर रहे थे तभी केशव गहरे पानी में चला गया, और डूबने लगा। केशव को डूबता देख अन्य बच्चे शोर मचाते भागने लगे बच्चों की आवाज सुन आस पास के लोग पहुंच गए।
देखा कि केशव के कपड़े और चप्पल गंगा किनारे पड़ा था। जानकारी होने पर ग्रामीण और परिजन भी आ गए। घटना की खबर इंस्पेक्टर नवाबगंज को दघ गई। सूचना पाकर इंस्पेक्टर अनूप सिंह व चौकी प्रभारी लालगोपालगंज हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों और स्थानीय मल्लाहों की मद्द से किशोर की तलाश गहरे पानी में की जा रही थी, परन्तु देर-रात तक पता नहीं चल सका। घटना के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad