प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सरायइनायत थाना क्षेत्र के रिठैयां गांव में रविवार को रात आई बारात में गुमटी पर बरातियों से सिगरेट लेने के विवाद में ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान बगल के गांव के करीब एक दर्जन युवकों ने बरात में आए आधा दर्जन चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर गेस्ट हाउस पर पथराव किया। इससे अफरातफरी मच गई। पथराव मेंं कुछ बराती जख्मी भी हुए हैं। सूचना पर इलाकाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। राजेश पांडेय पूजा पाठ कराते हैं। रविवार को राजेश की पुत्री श्वेता का शादी गांव में स्थित गेस्ट हाउस में थी। बरात सहसों इलाके के सिंगरामऊ गांव से आई थी। रात तकरीबन साढ़े दस बजे द्वारचार का कार्यक्रम चल रहा था तभी कुछ बराती गेस्ट हाउस के पास स्थित पान की गुमटी से सिगरेट लेने चले गए। वहां किसी बात को लेकर दुकान पर बैठे बगल के गांव के एक युवक से बरातियों से कहासुनी हो गई। उस समय तो युवक वहां से चला गया पर कुछ ही देर में वह आधा दर्जन बाइक पर सवार करीब दर्जन भर युवकों के साथ गेस्ट हाउस पहुंचा। सभी के हाथ में रॉड और लाठी, डंडे थे। बाइक सवार युवकों ने बरात में आए चार पहिया वाहनों में तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया। इसके बाद गेस्ट हाउस पर पथराव कर दिया। इससे बरात में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस की मौजूदगी में शादी संपन्न हुई। घटना के संबंध में किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।