जवाली, राजस्थान (अजय कुमार जैन)। बुसी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में तालुका विधिक सेवा समिति देसुरी कि ओर से बालविवाह रोकथाम हेतु जनजागृति शिविर का आयोजन हुआ । विधिक सेवा केन्द्र के पीएलवी हितेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि तालुका सेवा समिति देसुरी कि ओर से बुसी में विभिन्न जनजागृति शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बालविवाह रोकथाम एवं बालविवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, निशुल्क विधिक सहायता व राज व केन्द्र सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं कि जानकारी दि गई । इस मौके पर विधिक सेवा केन्द्र के पीएलवी सतोष मीणा, हितेश सोनी ,पीईईओ नेनाराम घांची, कृषि पर्यवेक्षक नारायण लाल, बीएलओ कानाराम,कैलाश , लादाराम जणवा सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।