Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विधिक सेवा प्राधिकरण कि ओर से हुआ जनजागृति शिविर का आयोजन

SV News

जवाली, राजस्थान (अजय कुमार जैन)। बुसी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में तालुका विधिक सेवा समिति देसुरी कि ओर से बालविवाह रोकथाम हेतु जनजागृति शिविर का आयोजन हुआ । विधिक सेवा केन्द्र के पीएलवी हितेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि तालुका सेवा समिति देसुरी कि ओर से बुसी में विभिन्न जनजागृति शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बालविवाह रोकथाम एवं बालविवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, निशुल्क विधिक सहायता व राज व केन्द्र सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं कि जानकारी दि गई । इस मौके पर विधिक सेवा केन्द्र के पीएलवी सतोष मीणा, हितेश सोनी ,पीईईओ नेनाराम घांची, कृषि पर्यवेक्षक नारायण लाल, बीएलओ कानाराम,कैलाश , लादाराम जणवा सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad