पाली, राजस्थान (सरदार कर्मपाल सिंह सवाली)। पाली पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री पूर्व विधायक प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा भैराराम चौधरी के 52 वें जन्मदिन के उपलक्ष में आज जन्मदिन बहुत ही सादे ढंग से मनाया गया । 19 मई को इनके माता श्री का स्वर्गवास होने के कारण धूमधाम से नहीं मनाया गया ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के ज्यादा कहने से आज भैराराम चौधरी ने जन्मदिन के उपलक्ष में
जन्मदिन की बधाई प्रेषित की गई । सुबह से ही उठते भैराराम चौधरी सियोल ने अपने इष्ट देव और माता-पिता से आशीर्वाद लेकर गायों को गुड चारा खिलाकर अपने नए जीवन का शुभारंभ करके ग्रामीणों से आशीर्वाद लिया भैराराम चौधरी मारवाड़ी देसी पहनावे में और साफा पहने हुए रहते हैं । हमेशा ही ग्रामीणों की जनसभा में उनके दुख सुख में अपना समय निकालकर लोगों की समस्या की तरफ ज्यादा सक्रिय रहकर अपना कर्तव्य निभाते है। भैराराम चौधरी सियोल की ढाणी जिला जोधपुर ने निवास कर रहे हैं 1991 में यूनिवर्सिटी जोधपुर से उच्च शिक्षा बी ए हिस्ट्री एग्रीकल्चर के उच्च शिक्षा प्राप्त करके देश के अन्नदाता( किसानों ) को कृषि विज्ञान के लिए प्रेरित करके उनके कृषि उद्योग को बढ़ावा दिलाकर किसानों को मजबूत बनाने का अधिकार दिलाने के लिए भी एक आंदोलन के रूप में संघर्षशील होकर छात्र जीवन से ही मानवता की सेवा मैं अपना जीवन समर्पित करके आमजन और किसानों को मजबूत बनाने का लक्ष्य है। आज सुबह दूरभाष पर किसान नेता भैराराम चौधरी में उप संपादक सरदार कर्मपालसिंह सवाली के साथ अपने संसदीय क्षेत्र के विशेष मुद्दों पर चर्चा करते हुए ने कहा कांग्रेस के नेतृत्व वाली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने गत विधानसभा चुनाव में भी किसानों के साथ बड़े-बड़े वादे करके अनेक जल योजना और हजारों लाखों लोगों को रोजगार के सपने दिखा कर वोट बैंक लेकर लोगों के साथ किए वादे को भूल गए हैं।
लगातार 4 वर्षों अपनी अपनी राजनीतिक कुर्सी को बचाने के लिए खींचतान में ही मुख्यमंत्री जी ने अपना समय व्यर्थ में ग्रामीणों किसानों की खून पसीने की गाढ़ी कमाई को पानी की तरह बहा कर सिर्फ घोषणा ही की है। इसकी मिसाल कभी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब महंगाई राहत कैंप लगाकर किसानों को अपनी तरफ खींचने के लिए प्रलोभन देकर बड़ी-बड़ी योजनाओं के घोषणाएं कर रहे हैं। धरातल प्रदेश में 4 वर्षों में विकास कार्य ठप्प होकर रह गए सिर्फ केंद्र सरकार की योजनाओं से आम किसानों को आमजन को फायदा मिला रहा है किसानों के कृषि विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने जवाई परियोजना, माही डैम चंबल, जैसी अनेक परियोजनाओं चलाकर किसानों और प्रदेश के सभी क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को जल्दी ही जड़ से समाप्त करके पीने वाले पानी और कृषि विज्ञान के लिए पेयजल की सुविधा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक 9 वर्ष के शानदार कार्यकाल में एक बेहतर शानदार विकास की गति बढ़ाने के लिए अहम महत्वपूर्ण योजना से पूरे प्रदेश को विकासशील बनाने के लिए बड़ा अरबों रुपए का प्रोजेक्ट स्वीकृत करके पूरे राजस्थान को चमन करने का लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा जब भाजपा सत्ता पर रही है अमन शांति से भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन से सभी सर्व समाजो का ध्यान रखा था। आज प्रदेश में बढ़ते अपराध बहन बेटियों पर हो रहे दर्दनाक घटनाओं से इंसानियत भी शर्मसार हो रही है प्रदेश में भ्रष्टाचार के कारण आमजन और किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा अब कांग्रेस के नेतृत्व वाली अशोक गहलोत की सरकार ज्यादा समय की मेहमान नहीं है प्रदेश के ग्रामीण जनता जागरुक हो चुकी है । कांग्रेस को उखाड़ने के लिए आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में पूरी तैयारी मैं भाजपा का कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटा हुआ है। संसदीय क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं में ग्रामीणों का बढ़ता जनाधार देखकर इनकी मजबूत प्रबल दावेदारी को लेकर भी राजनीति क्षेत्रों में चर्चा का बाजार गरम होने के कारण इनकी बढ़ती ही राजनीति लोकप्रिया के कारण इनके विरोधियों के भी होश उड़े हुए हैं।